मथुरा, नवम्बर 6 -- सदर तहसील के ग्राम जाटल में कस्टोडियन के नाम 50 करोड़ कीमत की भूमि को चकबंदी अधिकारियों से सांठगांठ करके एक समुदाय के व्यक्तियों के नाम दर्ज कर बेचने की शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर भाजपा युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह ने करते हुए इसकी एसआईटी जांच की मांग की है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मुख्य सचिव ने उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए उक्त प्रकरण की जांच कराके विधि सम्मत कार्रवाई के आदेश दिए हैं। अमित प्रताप सिंह ने शिकायती पत्र में कहा है कि तहसील सदर के ग्राम जाटल में 1.238 हेक्टेयर भूमि कस्टोडियन के नाम पर पंजीकृत है। एक व्यक्ति चकबंदी अधिकारियों से सांठगांठ कर उक्त भूमि को एक समुदाय के लोगों के नाम दर्ज कराने की साजिश रच रहा है। यह भूमि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है और इसका बाजार मूल्य एक लाख रुपये प्...