बाराबंकी, जून 15 -- निन्दूरा। कुर्सी कोतवाली क्षेत्र में करीब एक महीने से दहशत का पर्याय बने घड़ियाल को वन विभाग पकड़ने का प्रयास नहीं कर रहा है। विभागीय अधिकारी नहर में पानी आने का इंतजार कर रहे हैं। रविवार को नहर में पानी के बाहर बैठा घड़ियाल देख लोगों की भीड़ जमा होने लगी। इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी मयंक सिंह ने बताया कि घड़ियाल को पकड़ने की टीम मौके पर आई थी, लेकिन पानी में घड़ियाल को पकड़ना संभव नहीं है। इससे यह साबित हो रहा है कि वन विभाग नहर में पानी का इंतजार कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...