देवरिया, जुलाई 7 -- बरहज, देवरिया, हिन्दुस्तान संवाद। मोहर्रम पर गौरा बरहज में निकले ताजिया के जुलूस में घोड़े पर मां दुर्गा की प्रतिमा लगे होने की सूचना मिली। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वीडियो पर तेजी से वायरल होने लगा। इसको लेकर कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। हिन्दू संगठनों के लोग अटल तिराहा पर इकट्ठा होने लगे। इसकी जानकारी होते ही मौके पर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। गौरा चौकी से बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस की सख्ती के बाद प्रतिमा को कपड़े से ढका गया तब जाकर मामला शांत हुआ है। एस आई रमेश सिंह ने बताया है कि विवाद हुआ था प्रतिमा को ढकवा कर विवाद शांत करा दिया गया है। युवक ने पहनी फिलिस्तीन के झंडे की टी शर्ट जुलूस में एक युवक फिलिस्तीन के झंडे के रंग का टीशर्ट पहन कर चल रहा था। पुलिस की नजर जब उस युवक पर पड़ी ...