हमीरपुर, दिसम्बर 2 -- हमीरपुर, संवाददाता। शादी का झांसा देकर युवती संग शारीरिक संबंध बनाने वाले युवक को पुलिस ने उसी की शादी से तीन दिन पूर्व गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है। आरोपी को मंगलवार को जेल भेज दिया गया। शहर के एक मुहल्ला निवासी युवती ने सदर कोतवाली में दी गई तहरीर के हवाले से बताया कि उसके माता-पिता का निधन हो चुका है। वह एक कंपनी में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर काम करके अपना व अपने छोटे भाई का भरण-पोषण करती है। कंपनी में काम करने वाले रमेड़ी मुहल्ला निवासी प्रशांत तिवारी ने उससे नजदीकियां बढ़ाईं और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने लगा। प्रशांत उसे कंपनी के काम की बात कहकर अक्सर बाहर भी ले जाता रहा। पिछले दिनों प्रशांत की इंगेजमेंट हुई और शादी और पांच दिसंबर को शादी की तारीख हो गई। तब उसे पता चला। इ...