मोतिहारी, अगस्त 14 -- घोड़ासहन। घोड़ासहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 750 से 800 प्रसूताओं का प्रोत्साहन राशि का भुगतान बकाया चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. आलोक कुमार ने बताया कि पूर्व के बैक लॉग का बकाया लगभग समाप्त कर देने के लिये घोड़ासहन को जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। पूर्व में भुगतान की प्रक्रिया ऑन लाईन की जाती रही है। वित्तीय वर्ष 2025-26 में अप्रैल माह के बाद से अबतक के प्रसूताओं का प्रोत्साहन राशि बकाया चल रहा है जिसके भुगतान के लिए विभागीय गाईड लाईन फिलहाल नहीं मिला है। अगस्त महीने में अब तक 116 प्रसव कराये गये हैं। इसके पूर्व जून महीने में 191 व जुलाई महीने में 236 प्रसव कराये गये हैं। प्रसव के लिए अस्पताल आने वाले प्रसूताओं की जानकारी प्रतिदिन ऑनलाईन कर दी जाती है। निर्देश प्राप्त होते ही भुगतान की प्रक्रि...