मोतिहारी, मार्च 5 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। नेपाल सीमावत्र्ती क्षेत्र के शहरों में घोड़ासहन का भी महत्वपूर्ण स्थान है जहां हर प्रकार के कारोबार में नेपाली ग्राहकों की मुख्य भागीदारी होती है। जाहिर है यहां खरीददारी में नेपाली करेंसी का प्रयोग बड़े पैमाने पर किया जाता है। इसके बावजूद मुद्रा विनिमय का कोई अधिकृत केन्द्र इस क्षेत्र में नहीं है। मुद्रा विनिमय जिसे नेपाल में सटही के नाम से जाना जाता है। भारतीय क्षेत्र में अवैध रूप में ही सही लेकिन खुलेआम किया जाता है। दर्जनों व्यवसायियों ने इस धंधे को कारोबार के रूप में अपनाया है जो निर्धारित कमीशन लेकर रूपयों की अदला बदली करते हैं। इन नेपाली रूपयों को सीमा पार नेपाल से बदल कर लाया जाता है। मंगलवार को झरोखर क्षेत्र में एसएसबी के द्वारा पकड़े गये लाखों रूपये को भी इसी कारोबार से जोड़ कर देखा जाता है...