मोतिहारी, मई 29 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि घोड़ासहन के कुल चौदह में से दस पंचायतों में ही खेल मैदानों के नर्मिाण का काम चल रहा है। इन पंचायतों में घोड़ासहन उत्तरी,बिशुनपुर झरोखर,समनपुर,लौखान,बगही भेलवा,बरवा कला,कवैया,पुरनहिया व कदमवा शामिल हैं। फिलहाल मैदान के लिए भूमि की उपलब्धता के अनुसार बास्केट बॉल,बैडमन्टिन,कबड्डी,वॉलीबॉल व रनिंग ट्रैक का ही नर्मिाण कराया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा तो बास्केट बॉल खेल से परीचित भी नहीं है। अधिकांश पंचायतों में बास्केट बॉल व बैडमिंटन के कोर्ट की ढलाई व पेंटिंग का काम पूरा कर लिया गया है। लेकिन रनिंग ट्रैक का काम अब तक अधूरा है। बगही भेलवा,बरवा कला,पुरनहिया पंचायतों में नर्मिाण कार्य अब भी अधूरा है। इधर कदमवा पंचायत में स्थानीय जेएलएनएम कॉलेज के मैदान के किनारे रनिंग ट्रैक के नाम पर महीनों से बिखरे ...