शाहजहांपुर, अप्रैल 12 -- शाहजहांपुर,संवाददाता। रसोई गैस, डीजल- पेट्रोल के बढ़ते दामों व महंगी शिक्षा के विरोध में कांग्रेसियों ने जिला मुख्यालय पर केंद्र व राज्य सरकार को घेरते हुए सड़कों पर उतरकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी व युवा कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जिलाध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में बढ़ती महंगाई और महंगी शिक्षा खिलाफ प्रदर्शन किया। इस अवसर पर कांग्रेसजनों ने नायाब तहसीलदार अपूर्वा सिंह को एक ज्ञापन पत्र सौंपा। जिसमें केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता की समस्याओं को उजागर किया। प्रदर्शन की शुरुआत कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन से हुई, जहां से कार्यकर्ताओं ने घोड़ागाड़ी पर मोटरसाइकिल रखकर, हाथों में खाली गैस सिलेंडर व खाली पेट्रोल-डीजल की केन लेकर महंगाई के खिलाफ विरोध जताया। तत्पश्चात नारेबाजी करते हु...