नैनीताल, सितम्बर 18 -- भवाली, संवाददाता। मूसलाधार बारिश के चलते घोड़ाखाल सड़क में दरार पड़ गई है। जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। पूर्व ग्राम प्रधान गणेश जोशी ने बताया कि पर्यटक रोज घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर दर्शन को आ रहे हैं। सड़क के एक हिस्से में बड़ी दरार पड़ने से जाम लग रहा है। जिससे स्कूली बच्चों को भी परेशानी हो रही है। कहा कि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। उन्होंने लोनिवि से ठीक करने मांग की है। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता केके पाठक ने बताया कि सड़क जल्द ठीक की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...