नैनीताल, अगस्त 10 -- भवाली। नगर के घोड़ाखाल तिराहे पर बीच सड़क बने गड्ढे आए दिन हादसों को दावत दे रहे हैं। घुमावदार मोड़ और खराब सड़क की वजह से बाइक सवारों के चोटिल होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। लोगों का कहना है कि रोज जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी इसी मार्ग से गुजरते हैं, लेकिन अब तक इन गड्ढों की मरम्मत नहीं कराई गई। पालिकाध्यक्ष पंकज आर्या ने बताया कि तीव्र मोड़ और गहरे गड्ढों के चलते लोग डर के साए में सफर कर रहे हैं। कई बार गड्ढों को ईंट, रेता और बजरी से भरने की कोशिश की, पर समस्या जस की तस बनी है। पालिकाध्यक्ष ने संबंधित विभाग से जल्द गड्ढों की मरम्मत कर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...