नैनीताल, नवम्बर 12 -- भवाली। घोड़ाखाल गोल्ज्यू मंदिर में बुधवार को काल भैरव अष्टमी पर भंडारा लगाया गया। आचार्य गौरव जोशी ने पूजा-अर्चना की। गोल्ज्यू देवता का दुग्धाभिषेक किया गया। भैरव देवता को खिचड़ी का भोग लगाया गया। गोल्ज्यू के दर्शनों के लिए भक्तों की कतार लगी रही। हल्द्वानी के रमेश पलड़िया ने भक्त मंडली के साथ सुंदर भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। सांसद अजय भट्ट ने भी गोल्ज्यू के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने पंडित कुंवर नंदन जोशी से मुलाकात की। यहां प्रकाश आर्या, अखिलेश सेमवाल, सचिन गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...