गिरडीह, अप्रैल 12 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। होली के दिन हुई साम्प्रदायिक हिंसक झड़प के 26वें दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम घोड़थम्बा पहुंची। मानवाधिकार की टीम ने तीन घंटे तक रही और 25 लोगों से पूछताछ की। बतला दें कि होली के दिन घोड़थम्बा के कुबरी जानेवाली सड़क में जुलूस को एक समुदाय के द्वारा रोके जाने के बाद दो समुदायों में हुई हिंसक झड़प हुई थी। इस दौरान दर्जनाधिक वाहनों और दुकानों में आग लगा दी गई थी। लोगों ने राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग से इसकी शिकायत की थी। शिकाय के आलोक में 26वें दिन राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की टीम शुक्रवार को घोड़थम्बा पहुंच कर शिकायतकर्ताओं तथा क्षेत्र के लोगों के बयान को कलमबद्ध किया। इसके पूर्व सुबह से ही अनुमण्डल तथा जिला प्रशासन आयोग की टीम का बेसब्री से इंतजार करते दिखा। वहीं दिल्ली से पहुंचे ...