मऊ, अप्रैल 25 -- मऊ। घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव राय के इंडेवर वाहन का टायर गुरुवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 230 वें किलोमीटर पर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। इस दौरान बड़ा हादसा होते-होते बच गया। सांसद लखनऊ से मीटिंग करके मऊ वापस लौट रहे थे। सांसद ने बताया कि बड़ा हादसा होते ही बच गया है, हालांकि, वाहन में आगे बैठने के कारण हाथ और कंधे में हल्की चोट आई है। हादसे के बाद वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं। समाजवादी पार्टी के घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय गुरुवार शाम को लखनऊ से मीटिंग करके वापस मऊ संसदीय क्षेत्र लौट रहे थे। सांसद का इंडेवर वाहन पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 220 किलोमीटर के चिन्ह के पास पहुंचा था कि अचानक उनके वाहन का टायर तेज आवाज के साथ ब्लास्ट हो गया। टायर तेज आवाज के साथ फट जाने से वाहन अचानक अनियंत्रित ...