जहानाबाद, नवम्बर 16 -- काको, निज संवाददाता। घोसी विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक रितुराज कुमार ने रविवार को काको प्रखंड का दौरा किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान विधायक ने काको स्थित प्राचीन विष्णु मंदिर में मत्था टेका और क्षेत्र के लोगों के सुख-समृद्धि व शांति की कामना की। साथ ही वह बीबीपुर स्थित मशहूर सूफी संत बीवी कमाल की दरगाह पहुंचे, जहां उन्होंने गहरी श्रद्धा के साथ चादरपोशी की और घोसी-काको के अमन, भाईचारे और तरक्की के लिए दुआ मांगी। दरगाह परिसर में विधायक का जनसमर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने स्थानीय नागरिकों से विस्तार से बातचीत की। लोगों ने सड़कों के पुनर्निर्माण, जलापूर्ति की समस्या, स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव, शिक्षा-सुविधाओं के विस्तार और बेरोज़गारी जैसे मुद्दों के निराकरण की ओर विधायक का ध्यान केंद्रित किया। जनता की बात स...