जहानाबाद, फरवरी 22 -- काको, निज संवाददाता विधायक कामरेड रामबली सिंह यादव की अनुशंसा पर काको प्रखंड के 24, मोदनगंज प्रखंड के 12, घोसी प्रखंड के 22 तथा हुलासगंज प्रखंड के 16 सङकों को यानी घोसी विधान सभा क्षेत्र में कुल 74 सड़कों की मरम्मती के लिए स्वीकृति मिल गई है और शीघ्र ही सभी सड़के चकाचक होंगे। इन सभी सङकों की देख-रेख भी सात वर्षों तक के लिए होगी। साथ ही साथ सङक विहीन गांवों के लिए नई सङके भी बनेगी जिसकी अनुशंसा सरकार के पास लंबित है ऐसी सङकों की स्वीकृति भी शीघ्र मिलेगी। यह जानकारी विधायक के निजी सहायक संतोष केशरी ने दी। उन्होंने बताया कि काको प्रखंड में काजीसराय-इमलिया पथ से इसलामचक, नहर से सातनपुर पश्चिम, बरावां पथ से गुलामीचक, उत्तरसेरथु मोङ से उत्तरसेरथु, दमुहां रोड से भत्तनबिगहा, बेम्बई मठिया रोड से नगवां, जहानाबाद-काको पथ से खाल...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.