जहानाबाद, सितम्बर 7 -- जहानाबाद, निज संवाददाता। घोसी विधायक रामबली सिंह यादव की अनुशंसा पर ग्रामीण कार्य विभाग ने घोसी विधानसभा क्षेत्र में कुल 15 पुलों की स्वीकृति प्रदान की है इसमें 6 उच्चस्तरीय पुल भी शामिल हैं। यह जानकारी विधायक के निजी सचिव संतोष केसरी ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें काको प्रखंड अंतर्गत कोसियावां पुल टेन्डर के अंतिम प्रक्रिया में है जिनका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू होगा। रामबली सिंह यादव ने कहा कि घोसी विधानसभा क्षेत्र का चौतरफ़ा विकास करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने बताया कि 6 उच्चस्तरीय पुलों का निर्माण होगा। डमौआ गांव से भारथु गांव के बीच फल्गु नदी में, परावन गांव से गोड़िहा गांव के बीच फल्गु नदी में पुल बनाया जाएगा। मोदनगंज प्रखंड में अरहिट गांव से बनछिली गांव के बीच फल्गु नदी में, काको प्रखंड में दमुहां गांव से ऐन...