मऊ, अक्टूबर 1 -- मऊ। घोसी लोकसभा के पूर्व सांसद अतुल राय का मंगलवार को जनपद आगमन पर बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान पूर्व सांसद अतुल राय बसपा नेता और नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल के आवास पर पहुंचे। यहां पर समर्थकों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। नगर पालिका अध्यक्ष अरशद जमाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद अतुल राय ने कहा कि वे जनता की सेवा के लिए हमेशा समर्पित रहे हैं। भविष्य में भी वे जनता की सेवा के लिए पूरी तरह से तत्पर और समर्पित रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...