जहानाबाद, जनवरी 20 -- बंध्याकरण को लेकर बुलाया गया था अस्पताल दिन भर बैठाने के बाद शाम को किया गया वापस घोसी, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल घोसी में मंगलवार के अपराहण 4 बजे आशा कार्यकर्ताओं एवं बंध्याकरण को लेकर आए मरीजों एवं उनके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। लोगों का आरोप था कि पिछले तीन बार से उन्हें बुलाकर दिनभर बैठने के बाद वापस घर लौटा दिया जाता है जिसके कारण उन लोगों को आर्थिक एवं शारीरिक रूप से काफी परेशानी होती है। महिलाओं ने बताया कि आशा कार्यकर्ताओं के द्वारा उन्हें बंध्याकरण को लेकर अस्पताल लाया गया था लेकिन शाम को चिकित्सक उन्हें वापस लौटा दिया। इस सिलसिले में आशा कार्यकर्ताओं का बताना है कि एक तरफ सरकार बंध्याकरण को लेकर आशा कार्यकर्ताओं को प्रेरित कर रही है वहीं दूसरी तरफ चिकित्सक के लापरवाही के कारण उनके परिश्रम पर पानी फेर ...