जहानाबाद, फरवरी 21 -- बाजार में स्ट्रीट लाइट की नहीं है व्यवस्था दुकानों की रोशनी से ही सड़क पर होता है प्रकाश घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी नगर पंचायत को दर्जा प्राप्त किए लगभग 4 साल बीत चुके हैं। फिर भी इलाके में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। हालत यह है कि बाजार में सरकारी स्तर से एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है, जिसके कारण शाम होते ही सड़क पर अंधेरा छा जाता है। अंधेरे के कारण बाजार से जरूरतमंद उपभोक्ता समय रहते ही अपने घरों की ओर पलायन कर जाते हैं ताकि उन्हें परेशानी ना हो। वहीं दुकानदारों का बताना है कि स्ट्रीट लाइट नहीं रहने के कारण ग्राहक शाम होते ही बाजार छोड़ देते हैं, जिसका खासा असर दुकानदारी पर पड़ता है। उन्होंने बताया कि वह अपने दुकानों के आगे निजी लाइट लगाकर प्रकाश फैलाते हैं ताकि इसका फायदा और लोगों को मिल सके और बाजार देर ...