मऊ, दिसम्बर 5 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के बडागांव स्थित सदर इमामबाडा, सम्मे माता के स्थान एंव एक आटा चक्की से गुरुवार को दिनदहाडे हौसला बुलंद चोरों ने कीमती सामानों और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पिडिडितों ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत नगर क्षेत्र के बडागांव स्थित सदर इमामबाडा के बगल में मनोज गुप्ता के आटा चक्की व दुकान संचालित है। गुरुवार की दोपहर बाहर धूप में चंक्की संचालक व परिजन बैठे हुए थे इसी दौरान चक्की के पिछले गेट से घुसे शातिर चोरों ने कमरे में रखे कैशबाक्श पर हाथ साफ कर दिया। दूसरी घटना में शातिर दिमाग चोरो ंने बडागांव में ही सम्मे माता के स्थान से दानपेटिका, त्रिशूल व डमरु चोराी कर लिया व आराम से फरार हो गये। तीसरी घटना में चोरों ने ...