जहानाबाद, जनवरी 23 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी मोंदनगंज प्रखंड में काफी धूमधाम से शुक्रवार की शाम मां सरस्वती के प्रतिमा की पूजा अर्चना की गई। इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद बांटे गए। बसंत पंचमी को देखते हुए होली गायन का भी शुरुआत हो गया है। कई जगहों पर लोग होली धुन पर थीरखते नजर आए। गौरतलब हो कि बसंत पंचमी से होली गीत की शुरुआत हो जाती है जो होली पर्व के साथ समाप्त होती है। इस सिलसिले में लोगों का बताना है कि बसंत रितु प्रकृति का सौंदर्य लेकर आती है। इस मौके पर पूरा प्रकृति हरा भरा के साथ-साथ सुंदर दिखाई पड़ता है इसके साथ ही लोग प्रकृति के रंगों में खुद को भी समाहित करने को लेकर कृत्रिम अबीर गुलाल का सहारा लेते हैं ताकि प्रकृति के रंग में वह भी रंगीन दिख सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...