जहानाबाद, अगस्त 25 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार ने सोमवार को घोसी थाने का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों के साथ लंबित अपराधिक कांडों की समीक्षा की। खबर के अनुसार घंटों की गई समीक्षा के दौरान एसपी ने दर्ज कांडों के अनुसंधानकर्ताओं से भी बात की और दर्ज मामलों के आलोक में उसका तकनीकी व वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया। इस मौके पर घोसी के एसडीपीओ संजीव कुमार के अलावा थानाध्यक्ष भी मौजूद थे। सोमवार को जहानाबाद पुलिस ऑफिस में एसपी के जनता दरबार में कई लोग अपनी समस्याएं लेकर आए। पुलिस अधीक्षक से जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए 21 शिकायतकर्ता मिले और अपनी समस्याएं रखी। आवेदन के साथ सभी की बातें सुनने के बाद एसपी ने संबंधित थानाध्यक्षों को शिकायतों का समाधान करने का आवश्य...