जहानाबाद, मई 9 -- विभागीय कार्रवाई करने का शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ने दिया निर्देश पीएम पोशाक योजना सहित कई मामलों में पकड़ी गई थी गड़बड़ी घोसी, निज संवाददाता घोसी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार को सरकारी नियमावली उल्लंघन करने एवं अनियमित बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलने का निर्देश दिया गया है। दरअसल जांच के क्रम में घोसी मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा कई तरह की अनियमितता किए जाने का मामला पकड़ा गया था। बाद जांच रिपोर्ट के आधार पर मगध कमिश्नर के सचिव सह क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक मगध प्रमंडल गया के पत्रांक 95 दिनांक 30-1 -2025 के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया गया था जिसके बाद विभागीय कार्यवाही के लिए नामित जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के आदेश पर प्रधानाध्यापक दिल...