जहानाबाद, जुलाई 5 -- घोसी निज़ संवाददाता। घोसी प्रखंड कृषि पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार का घोसी से तबादले के साथ जहानाबाद अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के रूप में पदोन्नति प्राप्त होने पर शनिवार को घोसी किसान भवन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर कृषि विभाग के कई बड़े अधिकारी समेत स्थानीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे। विदाई समारोह की अध्यक्षता करते हुए कृषि समन्वयक सत्यजीत कुमार ने कहा कि वीरेंद्र कुमार सिंह एक पदाधिकारी ही नहीं बल्कि प्रखंड कृषि कर्मियों के एक गार्जियन के समान थे जो टीम भावना के साथ काम करते हुए उनके हर सुख दुख में सहभागिता के साथ प्रखंड में सरकार के योजना को धरातल पर उतरने को लेकर कार्य किया। वहीं कृषि विभाग के मगध प्रमंडल गया के संयुक्त निदेशक सुधीर कुमार राय ने कहा कि इनके बारे में उन्हें जानकारी मिली है कि वे काफी मृदु भा...