जहानाबाद, अप्रैल 19 -- ऑपरेटर की हड़ताल के कारण बंद है पानी की आपूर्ति पिछले तीन वर्षों से वेतन का नहीं हुआ है भुगतान घोसी, निज संवाददाता घोसी बाजार समेत कई इलाकों में पिछले 8 दिनों से पानी की सप्लाई बंद रहने के कारण लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त है। हालत यह है कि पानी को लेकर लोग दूर दराज के चापाकल पर निर्भर हैं। इसके कारण चापाकल पर भी पानी लेने में परेशानी हो रही है। दरअसल जल मीनार से पानी की सप्लाई बंद रहने से घोसी बाजार, प्रखंड कॉलोनी, बैरमसराय, घोसी गांव समेत का इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित है जिसके कारण लोगों का जनजीवन अस्त्र-व्यस्त है। इस सिलसिले में जब हिंदुस्तान प्रतिनिधि के द्वारा जल मीनार के कार्यालय का विजिट किया गया तो पता चला कि ऑपरेटर की हड़ताल के कारण पानी की सप्लाई बंद है। हालांकि इसकी सूचना ग्रामीणों के द्वारा पीएचडी क...