जहानाबाद, नवम्बर 3 -- 500 गज की दूरी तय करने में लगता है घंटे भर का समय आए दिन की समस्या बन गई है सड़क जाम सड़क पर सब्जी हाट एवं ऑटो पड़ाव से बनी है समस्या घोसी, निज संवाददाता घोसी नगर पंचायत के घोसी बाजार स्थित सड़क पर आए दिन लगने वाली जाम की समस्या नहीं बल्कि चुनावी मुद्दा बनता जा रहा है। सड़क पर जाम लगने के कारण 500 गज की दूरी लोगों को घंटे भर से अधिक समय में तय करनी पड़ती है। जाम की समस्या बाजार वासियों एवं अगल-बगल के लोगों के लिए यह काफी दुखदाई साबित हो रहा है। दरअसल सड़क के दोनों किनारे सब्जी हाट लगने के कारण सड़क संकीर्ण हो जाती है और ऐसे में एक भी बड़े वाहन के प्रवेश के बाद सड़क पर जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। यह हालत आए दिन की समस्या बन गई है। दोपहर के एक बजे के बाद यह स्थिति और भयावह हो जाती है। दोपहर के 2 बजे जैसे ही स्कूली वाहनों का प...