जहानाबाद, अगस्त 6 -- कइ मुद्दे पर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में हुआ विचार विमर्श घोसी, निज संवाददाता। घोसी प्रखंड कार्यालय स्थित ग्राम कंपलेक्स भवन में बुधवार को बीस सूत्री की बैठक संपन्न हो गया। प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में कई मुदों पर जोरदार चर्चा की गई। कुछ मामले को भी उठाया गया। इस बैठक में 20 सूत्री का सदस्यों ने अपने-अपने इलाके में होने वाले आम जनता के समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। प्रतिनिधियों ने आम लोगों की समस्याओं पर भी विस्तृत चर्चा की। कई जगहों के विकास योजनाओं को लेकर बैठक चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशलेंद्र पांडे ने किया। इस मौके पर बैठक में संतोष कुमार, विनोद केसरी, वीरेंद्र कुशवाहा, मुकेश कुमार समेत विस सुत्री कई सदस्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...