मऊ, मार्च 9 -- मऊ, संवाददाता। घोसी तहसील क्षेत्र के पतजीवा में घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्रीनाथ ने बैठक का आयोजन किया। इसमें क्षेत्र के संभ्रांत और समाजसेवी सहित नव निर्माण मंच के लोग उपस्थित रहे। इस दौरान क्षेत्र में जन समस्याओं एवं भ्रस्टाचार जैसे गंभीर मुद्दों पर उपस्थित लोगो से चर्चा की गई। घोसी नव निर्माण मंच के संस्थापक बद्री नाथ ने एक बार फिर बाहरी भगाओ की आवाज बुलंद करते हुए हुंकार भरी। कहा कि जाति, धर्म, क्षेत्र के नाम पर वोट लेकर जनप्रतिनिधी लोगों को ठगने का काम कर रहे है। देवारा क्षेत्रों में बाढ़ की विभीषिका, तहसील और थानों में आमजन के साथ हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज उठाने वाला नहीं है। जिले में एक ही चीनी मिल है, जो जर्जर हो कराह रही है। किसान अपने गन्ना को लेकर परेशान है।किसानों का उत्पीड़ित और शोषण हो रहा। घोस...