जहानाबाद, नवम्बर 20 -- घोसी, निज़ संवाददाता घोसी थाना के पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर विभिन्न गांवों में छापेमारी कर गुरुवार को कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। घोसी थाना अध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर मोदनगंज प्रखंड के जीतुआ बीघा गांव में छापेमारी की जिसमें बालगोविंद यादव एवं गणेश यादव को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि मौला बीघा गांव से पुलिस लक्ष्मण दास एवं कृष्णा दास को गिरफ्तार किया जबकि गोपालगंज महादली टोला से पुलिस लाल बावु चौधरी नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि पुलिस देहुंनी गांव से दो लोगों को गिरफ्तार किया है । थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस गिरफ्तार सभी लोगों को कोर्ट में प्रस्तुत किया जहां से न्यायालय ने कई लोगों को जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...