मऊ, फरवरी 11 -- घोसी। घोसी तहसीलदार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए अधिवक्ता लामबंद हो गए हैं। अधिवक्ताओं ने तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को तहसील परिसर में चक्रमण किया और तहसीलदार का बहिष्कार करते हुए उनके खिलाफ 'अब तो ये स्पष्ट है, तहसीलदार भ्रष्ट है के नारे लगाए। आरोप लगाया कि घोसी तहसीलदार के भ्रष्ट रवैये से न्यायिक कार्य प्रभावित हो रहा है और आम जनता को परेशानियां हो रही हैं। तहसील में प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने पूरी तरह से तहसीलदार का बहिष्कार करने का ऐलान किया। वकीलों की समस्याओं को सुनने के लिए एसडीएम अभिषेक गोस्वामी ने एसडीएम ऑफिस के बाहर आकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की, लेकिन इस मुलाकात के बाद भी कोई ठोस समाधान सामने नहीं आया। अधिवक्ताओं का कहना है कि यदि प्रशासन ने जल्द ही सख्त कदम नहीं उठाए,...