जहानाबाद, दिसम्बर 22 -- रेलवे के फाटक मैन के रूप में था तैनात, ट्रेन की चपेट में आने से कई टुकड़ों में बंटा शरीर शव लाने के लिए परिजन मुरादाबाद के लिए हुए रवाना घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के सैदपुर निवासी नागेंद्र कुमार की उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। उसकी मौत की खबर जैसे ही सोमवार की सुबह 10:00 बजे पहुंची पूरे सैदपुर गांव में सन्नाटा पसर गया। दरअसल नागेंद्र रेलवे के ग्रुप डी में नौकरी करता था और वह यूपी के मुरादाबाद स्टेशन के समीप एक रेलवे फाटक पर फाटक मैन के रूप में तैनात था। इस दौरान वहां एक एक्सप्रेस गाड़ी की चपेट में आ गया और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गई। मौत को लेकर तरह-तरह की बातें चल रही है कुछ लोग मौत का करण कुहासा बता रहे हैं जिसमें पटरी पर आ रही ट्रेन के बारे में पता नहीं...