जहानाबाद, जुलाई 1 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी नगर पंचायत के गोपालगंज बाजार स्थित देवी मंदिर में पिछले कई दिनों से अखंड संकीर्तन जारी है। जिसके कारण इलाके में भक्ति का माहौल कायम है। इस संदर्भ में अखंड संकीर्तन समिति के कार्यकर्ता धर्मेंद्र केसरवानी ने बताया कि यह अखंड संकीर्तन आगामी 5 जुलाई तक चलेगा जिसके बाद भंडारे के साथ समाप्त होगा। वहीं अखंड संकीर्तन को लेकर कार्यकर्ता राम इकबाल केवट का बताना है कि इलाके में लोगों में शांति एवं समृद्धि को लेकर यह अखंड संकीर्तन किया जा रहा है ताकि लोगों में सद्बुद्धि उत्पन्न हो और लोग मानवता को लेकर उत्तरदाई बने। उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में लोग आर्थिक व्यस्ता के कारण लोग परेशान हैं। ऐसे में अखंड संकीर्तन लोगों में सद्बुद्धि और शांति काम करने में सहायक होगा। अखंड संकीर्तन में पुरुषों के अलावा महि...