जहानाबाद, जून 29 -- घोसी, निज संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीया नाबालिग के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में गायब नाबालिग की माता के बयान पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें शाहपुर पंचायत के मुखिया, पत्नी, बेटे समेत पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। घटना के संदर्भ में थाना अध्यक्ष ददन प्रसाद ने बताया कि पुलिस पीड़ित के लिखित शिकायत के आलोक में तत्काल मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है। उन्होंने बताया कि घटना में पुलिस वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत जांच कर रही है कि आखिर मामला क्या है। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...