जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- घोसी, निज़ संवाददाता। घोसी थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो गांव में रविवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गये। घायल सत्येंद्र कुमार एवं शैलेन्द्र यादव को इलाज को लेकर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया गया। पहला मामला घोसी प्रखंड कॉलोनी मोहल्ले का है, जहां आपसी विवाद में मारपीट की वारदात हुई। इसमें सत्येंद्र कुमार नामक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं दूसरी घटना मोसिमसराय गांव की है, जहां गली विवाद को लेकर उत्पन्न विवाद में शैलेंद्र यादव नामक व्यक्ति घायल हो गया। घायलों के द्वारा तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...