मऊ, जुलाई 18 -- घोसी। तहसील अंतर्गत क्षेत्र के घोसी-कादीपुर मार्ग पर जलजमाव के चलते आवागमन बाधित होने के बाद गुरुवार को ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। आक्रोशित महिलाओं और पुरुषों ने सड़क पर भरे पानी में धान रोपकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माण कार्य नहीं कराया गया तो सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा। घोसी-कादीपुर मार्ग की बदहाली से त्रस्त ग्रामीणों और नगर पंचायत के वार्डवासियों ने अनोखे अंदाज में विरोध जताया। सड़क के बड़े-बड़े गड्ढों में धान की रोपाई कर लोगों ने प्रशासन को उसकी निष्क्रियता का आईना दिखाया। ग्रामीणों व वार्डवासियों का कहना है कि वर्षों से इस मार्ग की मरम्मत की मांग की जा रही है, लेकिन अधिकारियों की बेरुखी अब जानलेवा साबित हो रही है। बारिश के चलते गड्ढों में पानी भरने से स्थिति औ...