रामपुर, अप्रैल 28 -- क्षेत्र के गांव घोसीपुरा में गैस बाटलिंग प्लांट के पास मिले अज्ञात शव की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि शव ग्राम लच्छीवाला निवासी गोकुल का है। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द किया है। बीते शुक्रवार को घोसीपुरा स्थित गैस बाटलिंग प्लांट के पास चौकी पुलिस को 80 वर्षीय वृद्ध का शव मिला था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आसपास के लोगों से शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी। प्रारंभिक जांच में किसी प्रकार की हिंसा के स्पष्ट निशान नहीं मिले थे लेकिन मौत के कारणों का सही पता लगाने के लिए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शनिवार देर शाम शव की शिनाख्त स्वार कोतवाली क्षेत्र के गांव लच्छीवाला निवासी गोकुल के रूप में हुई। चौकी पहुंचे वृद्ध के बच्चों ने बताया कि उनकी तबियत खराब चल रही थी। बृहस्पतिवा...