जहानाबाद, जून 18 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। एसपी विनीत कुमार ने मंगलवार की देर रात तक जिले के घोसी, टेहटा और भेलावर थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना के स्टेशन डायरी, सिरिस्ता, ओडी अफसर रूम , पुरुष एवं महिला हाजत व थाने के भवन - परिसर को देखा। साथ हीं थानों के अभिलेखों के रख रखाव का भी हाल जाना। इस मौके पर उन्होंने थानाध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर घोसी के एसडीपीओ संजीव कुमार भी मौजूद थे। रात में ही हाटी मोड पर डायल 112 की गश्ती गाड़ी का भी उन्होंने निरीक्षण किया और उसपर तैनात पुलिस पदाधिकारी को विधि - व्यवस्था के मधेनजर चौकस में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। फोटो- 18 जून जेहाना- 15 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड के टेहटा थाने का निरीक्षण करते एसपी विनीत कुमार।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...