बिहारशरीफ, मई 6 -- हवन के बाद दिव्य आरती में शामिल हुए सैकड़ों भक्त पावापुरी, निज संवाददाता। घोसरावां गांव में श्री सूर्य नारायण महायज्ञ का मंगलवार को विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर हवन, पूर्णाहुति और भव्य आरती की गयी। दिव्य आरती में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यज्ञ का आयोजन गांव की मां आशापुरी मंदिर परिसर के बगल में किया गया। दिव्य आरती के समय पूरा वातावरण मंत्रों और भजनों से गुंजायमान हो उठा। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर सूर्य भगवान की आराधना की और सुख-समृद्धि की मंगल कामना की। महायज्ञ आयोजन समिति के अनिल सिंह, रवि कुमार व अन्य सदस्यों ने बताया कि इस यज्ञ का उद्देश्य लोक कल्याण, पर्यावरण शुद्धि और सामाजिक सद्भावना को बढ़ावा देना था। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज को एकजुट करते हैं और सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...