बिहारशरीफ, मई 7 -- घोसरावां में जागरण में देवी की भक्ति गीतों पर भावविभोर हुए भक्त फोटो : देवी मां : घोसरावां में जागरण में गायिका देवी गीत पेश करते हुए। पावापुरी, निज संवाददाता। गिरियक प्रखंड के घोसरावां में श्री सूर्य नारायण महायज्ञ के समापन पर मंगलवार की रात भव्य जागरण कार्यक्रम हुआ। इसमें भोजपुरी लोक एवं भक्ति संगीत की प्रसिद्ध गायिका देवी ने अपनी भक्ति गीतों से समां बांध दिया। रातभर भक्त झुमते रहे। देवी के मंच पर आते ही माहौल भक्तिरस हो गया। उन्होंने द्वारे पर खाड़ हो बलकबा केवड़िया खोला हे मैयास..., जगदंबा घर में दियारा बार ऐली हे..., पटना से आईल बानी, मइया के बुलावा पर..., दिनवा बहुर जाई माई के दुआ से... लोकप्रिय भक्ति गीत से लोगों को झुमने पर मजबूर कर दिया। उनकी गीतों में लोकसंस्कृति की झलक के साथ-साथ आध्यात्मिक ऊर्जा भी दिखाई दी। इ...