बिहारशरीफ, जुलाई 22 -- घोसरावां पावर सब स्टेशन की बढ़ी क्षमता, निर्बाध मिलेगी बिजली फोटो घोसरावा : घोसरावां पावर सब स्टेशन में 10 एमवीए के नये ट्रांसफॉर्मर को चार्ज करते बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। गिरियक के घोसरावां पावर सब स्टेशन (पीएसएस) की क्षमता बढ़ा दी गयी है। पहले 10 एमवीए बिजली की आपूर्ति की क्षमता थी। अब बढ़कर 15 मेगावाट हो गयी है। एक पांच एमवीए के पावर ट्रांसफॉर्मर को हटाकर 10 एमवीए का नया ट्रांसफॉर्मर लगाया गया है। राजगीर के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सन्नी कुमार ने बताया कि पीएसएस की क्षमता बढ़ जाने से आसपास के घोसरावां, गाजीपुर, इसुआ और प्यारेपुर पंचायत के दायरे में आने वाले दर्जनों गांवों में निर्बाध बिजली बहाल रखने में सहूलियत होगी। इससे उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर रैतर पीएसएस को भी बिजली दी जा सकेग...