जमशेदपुर, सितम्बर 24 -- राष्ट्र सेविका समिति ने सोमवार को तुलसी भवन, बिष्टूपुर में विजयादशमी उत्सव एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवा ध्वज आरोहण और अष्टभुजा देवी सहित विभिन्न शस्त्रों की पूजा से हुई। इसके बाद पूर्ण गणवेशधारी महिलाओं ने घोष वादन के साथ पथ संचलन निकाला, जो तुलसी भवन से प्रारंभ होकर बिष्टूपुर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए पुनः तुलसी भवन में संपन्न हुआ। कोल्हान प्रमुख सुधा प्रजापति की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता अपर्णा सिंह ने शक्ति पूजा के महत्व पर विचार रखे। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। डॉ. रागिनी भूषण ने स्वरचित गीत प्रस्तुत किया। वहीं, अमृत वचन प्रिया सिंह ने, श्लोक हरप्रीत कौर ने और प्रार्थना शोभा वर्णवाल ने प्रस्तुत की।

हिंदी हिन्दुस...