नई दिल्ली, मार्च 5 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। मुनरिका इलाके में गत सोमवार तीन बदमाशों ने एक घो‌षित बदमाश पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विशाल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार किया गया। जांच में पुलिस को पता चला कि विशाल वसंत विहार इलाके का घोषित बदमाश है। किशनगढ़ पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। टीम ने इस मामले में गुरुवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों की पहचान राहुल थापा, मोहित थापा और रोहित तमांग के रूप में हुई है। बाद में पुलिस ने हथियार और वारदात में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली, जिस पर सवार होकर आरोपी फरार हुए थे। पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने ...