दरभंगा, जून 11 -- दरभंगा। विभिन्न संगठनों व जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो स्थानीय मुद्दों पर सुझाव दिए, उनमें प्रमुख मुद्दों को बिहार विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा। ये बातें मंगलवार को जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता में कांग्रेस की मेनिफेस्टो कमेटी के चेयरपर्सन अमिताभ दुबे ने कही। उन्होंने कहा कि बिहार की डबल इंजन की सरकार की जनविरोधी नीति से जनता में आक्रोश है। सरकार ने स्थानीय मुद्दों पर काम नहीं किया है। प्रेस वार्ता में मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य नीरज सोनी, जिलाध्यक्ष दयानंद पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी, पं. रामनारायण झा, अजय जालान, जिला प्रवक्ता मो. असलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...