औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद की कार्यकारणी की एक बैठक जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के पुस्तकालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला विधिज्ञ संघ, औरंगाबाद के अध्यक्ष विजय कुमार पाण्डेय ने की और संचालन महासचिव जगनरायण सिंह ने किया। अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि राजनीतिक दलों से आग्रह किया गया है कि वे अपने घोषणा पत्र में अधिवक्ता हितों को प्राथमिकता दें। औरंगाबाद के मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि 11 नवंबर को लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव के मतदान में अधिक से अधिक भाग लें। अधिवक्ता ने बताया कि बिहार में बड़ी संख्या में हर वर्ग से अधिवक्ता आते हैं। महिला अधिवक्ताओं की संख्या भी विगत कुछ वर्षों से बढ़ी है। अधिवक्ताओं के कानूनी पेशा की प्रतिष्ठा बनाए रखने में कई दशकों से अहम योगदान रहा है। कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने...