मुजफ्फरपुर, जून 11 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार की घोषणा के अनुसार मई और जून माह में अगस्त तक का राशन उपभोक्ता को वितरण करना है। मगर विभाग की शिथिलता के कारण अभी जून माह का राशन भी नहीं बंट सका है तो जुलाई और अगस्त का राशन कब बंटेगा? इधर उपभोक्ता विक्रेता से दो माह का राशन की मांग कर रहे हैं। मगर उन्हें एक माह का राशन देकर लौटाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि अगले माह का राशन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। पता नहीं चल रहा कि किस माह का मिला राशन उपभोक्ताओं ने बताया कि पता ही नहीं चलता कि किस माह का राशन दिया जा रहा है। थंब इंप्रेशन ले लिया जाता है और एक माह का राशन दे दिया जाता है। जबकि सरकार ने घोषणा की है कि दो-दो माह का राशन एक बार में मिलना है। इधर विक्रेताओं ने बताया कि मशीन पर आवंटन बताया जा रहा है, मगर मेरे गोदाम में राशन नह...