संभल, नवम्बर 20 -- शहर में मंगलवार को उस समय हलचल बढ़ गई जब कैलादेवी धाम के महंत ऋषिराज गिरी द्वारा साधु-संतों और भक्तों के साथ हरिहर मंदिर बनाम जामा मस्जिद परकोटे की परिक्रमा करने का ऐलान किया गया। बुधवार सुबह घोषणा की खबर फैलते ही बाजारों तथा आम लोगों में तरह तरह की चर्चाएं तेज हो गईं। बीते वर्ष इस इलाके में हुए विवाद और हिंसक घटनाओं की यादें ताजा होने से लोग दहशत में आ गए। इसी दहशत का असर बाजारों में साफ देखने को मिला, जहां सामान्य दिनों की अपेक्षा भीड़ काफी कम रही। पदयात्रा की वजह से कई दुकानदारों ने दुकानें देर से खोलीं तो कुछ ने आधे दिन ही शटर गिराए रखा। आमजन भी सतर्क दिखाई दिए। शहर के कई इलाकों में लोग अपने घरों से कम ही निकले। जबकि बड़ी संख्या में अभिभावकों ने एहतियातन बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। सुबह से ही सोशल मीडिया और स्थानीय ग...