मोतिहारी, सितम्बर 24 -- मोतिहारी, निसं। सरकार की घोषणाओं से लाभांवित होनेवाले लोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। साथ ही मुख्यमंत्री विकास की योजनाओं व लोगों को मिलनेवाली सुविधाओं के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सेमरा हाई स्कूल के मैदान में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री बेतिया से हेलीकॉप्टर से सुगौली के वनस्पति माई स्थान के समीप हेलीपैड पर पहुंचे, जहां से एनएच के रास्ते सेमरा हाई स्कूल के प्रागंण में लगे विभिन्न स्टॉल का निरीक्षण किए। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय चौधरी, शिक्षा सह प्रभारी मंत्री सुनिल कुमार, जदयू के संजय झा ने भी सभी स्टॉल का निरीक्षण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...