संभल, मार्च 3 -- मुरादाबाद- बरेली अप एंड डाउन पैंसेजन ट्रेन को रेलवे ने रविवार से दोबारा चलाए जाने की घोषणा की थी, लेकिन घोषणा के बाद भी ट्रेन का संचालन नहीं किया गया। जिसमें यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। मुरादाबाद से चलकर चंदौसी रेलवे स्टेशन से होकर बरेली जाने वाली मुरादाबाद बरेली पैसेंजर ट्रेन पिछले 18 फरवरी से रदद चल रही थी। जिसके कारण बरेली व मुरादाबाद जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी सामना करना पड़ रहा था। बताया जा रहा है कि इन ट्रेन को महाकुंभ में लगा दिया गया था। इस ट्रेन को 2 मार्च से दोबारा संचालित किया जाना था, लेकिन घोषणा के बाद भी रविवार से संचालन नहीं हो सका। जबकि काफी संख्या में यात्री इस ट्रेन से सफर करने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। ट्रेन का संचालन न होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।अधि...