बेगुसराय, अप्रैल 21 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। गढ़पुरा नमक सत्याग्रह गौरव यात्रा बेगूसराय की टोली साबरमती से चलकर सूरत में अल्पविराम के बाद दाण्डी के ऐतिहासिक व गौरवशाली राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक पर पहुंची। विदित हो कि आज ही के दिन 21 अप्रैल 1930 को गांधीजी के आह्वान पर बिहार के दांडी-गढपुरा में बिहार केसरी डॉ.श्रीकृष्ण सिन्हा(श्रीबाबू) के नेतृत्व में अंग्रेजी हुकूमत के काले नमक कानून की धज्जियां उड़ाई गई थी। गढ़पुरा नमक सत्याग्रह आंदोलन की 95वीं वर्षगांठ है। इस अवसर पर बिहार के दांडी गढपुरा से चलकर गुजरात के दांडी के राष्ट्रीय नमक सत्याग्रह स्मारक पर पहुंचकर समिति के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव राजीव कुमार, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश यादव, सचिव मुकेश विक्रम यादव, सचिव जयंत पासवान इत्यादि ने श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद सांकेतिक सत्य...