जहानाबाद, नवम्बर 21 -- करपी, निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड कार्यालय के बगल में शुक्रवार को पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक जयनाथ झा, डीजीएम नाबार्ड रजनीकांत कुमार ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया। दो दिन पूर्व ही प्रखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में ग्राहक सेवा केंद्र खोलने की घोषणा की गई थी और शुक्रवार को आम आवाम की सुविधा का ख्याल रखते हुए ग्राहक सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि सद्दाम हुसैन ने बताया कि वंशी सोनभद्र के आसपास के लोगों को माली बिथरा एवं अन्य शाखाओं में जाना पड़ता था। अब उन्हें बैंक की कई जरूरी सुविधाएं नजदीक में ही मिलेगी। बीडीओ ने कहा कि रुपए की जमा निकासी एवं पासबुक अपडेट करने के लिए लोगों को खासकर वृद्...